Search

मनोहरपुर : घाघरा हॉल्ट की घटना में दर्जनों गिरफ्तार, नौ लावारिस वाहन जब्त

Manoharpur (Ajay Singh) : कुड़मियों को एसटी में शामिल करने के लिए बुधवार को मनोहरपुर घाघरा हॉल्ट में प्रदर्शनकारियों से हुई झड़प के बाद पत्थरबाजी व लाठी चार्ज की घटना को लेकर प्रशासन काफी गंभीर है. चूंकि इस घटना के दौरान मनोहरपुर बीडीओ, एसडीपीओ एवं दर्जन भर पुलिस के जवान भी घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर जिला पुलिस व रेल पुलिस जांच में जुटी हुई है जबकि इस घटना में शामिल मुख्य नेतृत्वकर्ता प्रदर्शनकारियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. वहीं मनोहरपुर पुलिस ने इस मामले में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है तथा घाघरा हॉल्ट के समीप प्रदर्शनकारियों के एक कार, एक टेम्पो व सात दोपहिया वाहन समेत नौ वाहनों को जब्त किया है. इस संबंध में मनोहरपुर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-devendra-majhi-memorial-premier-league-t-20-cricket-from-27th/">चक्रधरपुर

: देवेंद्र माझी मेमोरियल प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट 27 से
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp