Manoharpur : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को मनोहरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों के बीच निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव चिह्न प्रदान किया गया. इस मौके पर प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावकों, समर्थकों के साथ पंहुच कर चुनाव चिह्न प्राप्त किया. चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. मालूम हो कि मनोहरपुर प्रखंड में 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 74 व वार्ड सदस्य पद के लिए मात्र 29 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रखंड के 185 वार्डों में से 178 वार्ड के लिए 206 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जिसमें से 149 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए. इसे भी पढ़ें : आनंदपुर">https://lagatar.in/anandpur-chief-candidates-will-contest-elections-on-symbols-like-save-balloon-batsman-belt-binoculars-etc/">आनंदपुर
: मुखिया प्रत्याशी सेव, गुब्बारा, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन आदि चिन्ह पर लड़ेंगे चुनाव [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : मुखिया और वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

Leave a Comment