Search

मनोहरपुर : गुरुगोष्ठी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर दिया गया जोर

Manoharpur(Ajay Singh) : बुधवार को संत अगस्तीन उच्च विद्यालय सभागार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए गुरुगोष्ठी से आयोजित की गई. इसका विधिवत उद्घाटन बीडीओ हरि उरांव एवं क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डूंगडुंग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इसमें प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधान शिक्षक, बिआरपी,सीआरपी समेत शिक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया. गुरुगोष्ठी में सरकार द्वारा संचालित शिक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा हुई. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-launched-public-relations-campaign/">चाईबासा

: भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान
जैसे मिड डे मील, बच्चों का स्वास्थ्य, वर्गवार, जातिवार एवं लिंगवार, जाती व जन्म प्रमाणपत्र, आधार, बैंक खाता सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बेहतर बनाने एवं नया नामांकन आदि विभिन्न बिदुओं पर चर्चा किया गया. ड्रॉपआउट बच्चों का स्कूलों में पुनः नामांकन कराने पर विशेष ज़ोर दिया गया. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, समाजसेवियों को उन बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने को कहा गया. बैठक में मुख्य रूप से बीपीओ सुधीर कुमार शर्मा, बीआरपी यशवंत कटियार, सीआरपी चंद्रशेखर चौधरी, लेखापाल अशोक हंस, थॉमस लुगून,अभिजीत नाग, मंगल मसीह खाखा समेत प्रखंड के सभी कोटी के प्रधान शिक्षक व बीआरपी,सीआरपी शामिल थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-dr-goswami-met-ssp-along-with-bjp-leaders/">बहरागोड़ा

: भाजपा नेताओं के साथ एसएसपी से मिले डाॅ गोस्वामी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp