Manoharpur (Ajay singh) : मनोहरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में गुरुवार को मनरेगा के तहत रोजगार दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम के तहत डिम्बुली पंचायत भवन में उपमुखिया बुधराम सुरीन की अध्यक्षता में रोजगार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मनरेगा से संबंधित योजनाओं का सूचीबद्ध किया गया और लाभुकों के बीच जॉब कार्ड प्रदान किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-birth-anniversary-of-mahakavi-tulsidas-celebrated-in-dav-school/">चाईबासा
: डीएवी स्कूल में महाकवि तुलसीदास की मनाई गई जयंती इसके साथ ही देश कि आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव को लेकर आगामी 13-15 अगस्त को हर घर तिरंगा झंडा लगाने को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिव मिहिर चंद्र गोराई, रोजगार सेवक अवधेश यादव, वाड सदस्य जयराम जाते, अनिता बाडींग, आजाद नायक, संदीप कमल, सुधीर गोप आदि ग्रामीण मौजूद थे. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : विभिन्न पंचायत भवनों में मनाया गया मनरेगा के तहत रोजगार दिवस

Leave a Comment