Manoharpur: मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में अवस्थित ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल में मंगलवार को समारोह आयोजित कर 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई. इस मौके पर विदाई लेने वाले सभी छात्रों को उपहार स्वरूप कलम और फ़ाइल दिया गया. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षिका कंचन शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया. इस मौके पर प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक सेक्शन के चयनित छात्र-छात्राओं को बेहतर उपस्थिति, बेहतर अनुशासन, बेहतर आज्ञाकारी समेत बेस्ट एक्टिव छात्र-छात्रा को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-ug-semester-two-exam-form-will-be-filled-online-from-march-28/">चाईबासा:
कोल्हान विवि यूजी सेमेस्टर टू का परीक्षा फार्म 28 मार्च से ऑनलाइन भरा जाएगा बेस्ट एक्टिव छात्र साहिल व छात्रा निराशा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/22mjsra-300x236.jpg"
alt="" width="300" height="236" /> [caption id="attachment_272593" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/22mjsrb-300x192.jpg"
alt="" width="300" height="192" /> पुरस्कार देती शिक्षिका.[/caption] बेस्ट एक्टिव छात्र का पुरस्कार साहिल को तथा बेस्ट एक्टिव छात्रा का पुरस्कार निराशा को दिया गया. इस दौरान सभी स्कूली छात्रों को जलपान भी कराया गया. समारोह के दौरान कक्षा 9 और 10 के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. जिसका छात्रों ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण ने अपना पूरा योगदान दिए.
शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी
सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना का संदेश दिया. मंच का संचालन शिक्षक अनिल कुमार और शिक्षिका कंचन शुक्ला के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शिक्षक हीरालाल कुम्हार बसंती महाली, अनिल कुमार, शिल्पी आइंद, चित्रलेखा महतो,जयवंती डाडका आदि शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment