छात्रों से घूस लेने के मामले में जेएलएन कॉलेज की सविता कुमारी पर गाज गिरना तय
टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करते धराए, लगा जुर्माना
पोस्ट ऑफिस रोड निवासी कृष्णा प्रसाद गुप्ता पर घरेलू कनेक्शन को अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान में उपयोग करने का आरोप लगाते हुए 37 हजार 8 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. अवधेश भगत और सुनील कुमार केशरी को टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया. दोनों पर 45-45 सौ रुपये का दंड लगाया गया.घरेलू कनेक्शन से बाईपास कर बिजली के उपयोग पर जुर्माना
नंदपुर के विकास कॉलोनी निवासी धादु ओहदार को अपने घरेलू कनेक्शन से बाईपास कर विद्युत का उपयोग करते हुए पाया गया है. इनपर 27 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. इसी तरह डोंगाकाटा के बलराम महतो पर भी बाईपास कर विद्युत का उपयोग करने के आरोप में 15 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाया गया है. विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार निराला ने इस अभियान का नेतृत्व किया. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-west-singhbhum-beat-ranchi-by-13-runs-to-get-full-two-points/">चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम ने रांची को 13 रनों से पराजित कर पूरे दो अंक हासिल किए [wpse_comments_template]

Leave a Comment