Search

मनोहरपुर : दूसरे चरण के चुनाव के लिए 3 मुखिया प्रत्याशी ने नाम लिया वापस

Manoharpur : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर सोमवार को जारी प्रक्रिया के तहत मनोहरपुर प्रखंड के दो पंचायत के एक महिला प्रत्याशी समेत तीन मुखिया प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है. नाम वापस लेने वालों में रायडीह पंचायत की सलोमी कंडेयांग, गंगदा पंचायत के रामो सिद्धू व गंगदा पंचायत के ही बोंझ चंपिया शामिल हैं. सोमवार को इन्होंने अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रविश राज सिंह को नाम वापसी का फॉर्म जमा किया. नाम वापसी के बाद अब मुखिया पद के लिए मनोहरपुर प्रखंड के कुल 15 पंचायत के लिए 74 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इसके तहत कोलपोटका पंचायत से 4, बरंगा पंचायत से 4, रायकेरा पंचायत से 3, रायडीह पंचायत से 5, डिमबुली पंचायत से 6, मनोहरपुर पश्चिमी पंचायत से 4, लाइलोर पंचायत से 7, गंगदा पंचायत से 8, ढीपा पंचायत से 6 ,नंदपुर पंचायत से 5 ,मनोहरपुर पूर्वी पंचायत से 9, मकरंडा पंचायत से 2 ,चिरिया पंचायत से 6, दीघा पंचायत से 4 व छोटानागरा पंचायत से 2 प्रत्याशी अब मुखिया पद के लिए विभिन्न चुनाव चिन्ह के साथ चुनावी ताल ठोंकेंगे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-on-the-last-day-25-candidates-nominated-for-chief-and-83-candidates-for-ward-member/">सरायकेला

: अंतिम दिन मुखिया के 25 एवं वार्ड सदस्य के लिए 83 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
सभी प्रत्याशियों को 4 मई को चुनाव चिन्ह वितरण किया जाएगा. 15 पंचायत से 149 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए . जानकारी के मुताबिक मनोहरपुर प्रखंड के कुल 15 पंचायत के 185 वार्ड में से 178 वार्ड के लिए 206 प्रत्याशियों ने नामंकन किया था, 7 वार्ड में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हरि उरांव ने बताया कि इनमें से 178 में 149 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि 29 वार्ड के लिए चुनाव किया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के विभिन्न वार्डों के लिए निर्विरोध चुने गए 149 वार्ड सदस्यों को 4 मई को प्रमाण - पत्र दिया जाएगा, जबकि अन्य 29 वार्ड के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरण किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp