Search

मनोहरपुर: वन विभाग ने जब्‍त किया अवैध गिट्टी लदा हाइवा, चालक फरार

Manoharpur: पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर वन विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर मनोहरपुर थाना क्षेत्र में अवैध गिट्टी लदा एक हाइवा को जब्त किया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. इसे भी पढ़ें: संजू">https://lagatar.in/sanju-pradhans-mob-lynching-is-a-deep-conspiracy-trying-to-cover-the-case-babulal/">संजू

प्रधान की मॉब लिंचिंग गहरी साजिश, मामले को रफा-दफा करने की हो रही कोशिश : बाबूलाल

मौके पर चालान प्रस्तुत नहीं कर सका चालक

जब्त हाइवा (जेएच-02 ए डब्ल्यू 6786) को को मनोहरपुर स्थित वन विभाग कार्यालय परिसर में रखा गया है. आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को भी सूचित किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पोड़ाहाट वन रेंज के कर्मियों ने उक्त हाइवा को लक्ष्मीपुर गांव के समीप मनोहरपुर-आनंदपुर मार्ग पर पकड़ा. गिट्टी का चालान मांगे जाने पर चालक अरमान अंसारी मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सका. तब वनकर्मियों ने हाइवा को जब्त करते हुए वन विभाग कार्यालय परिसर ले चलने को कहा.

रेलवे क्रासिंग पार कर मौके से फरार हो गया हाइवा चालक

हाइवा चालक रेलवे क्रासिंग पार करने के बाद गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया. इसके बाद वनकर्मियों ने काफी दूर तक पीछा कर चालक को पकड़ने की कोशिश की, परंतु चालक फरार होने में कामयाब रहा. बाद में वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और वनकर्मी के जरिये हाइवा को विभागीय कार्यालय परिसर में रखवाया. रेंज अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-07-jan-lagatar-impact-in-expiry-drug-case-in-mob-lynching-case-hc/">शाम

की न्यूज डायरी।।07 जनवरी।। एक्सपायरी दवा मामले में LAGATAR IMPACT।मॉब लिंचिंग केस HC में।सिर्फ कागज पर बने TOILET। सिद्धू का केंद्र पर हमला।बिहार के अलावा कई वीडियो।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp