Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर में आयोजित होने वाले गणेशोत्सव को लेकर पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गया
है. सोमवार को शाम में पूजा पंडाल का उद्घाटन किया
जाएगा. इस अवसर पर यहां 12 दिवसीय गणेश मेला का आयोजन भी किया जाना
है. इसकी जानकारी गणेश पूजा समिति के संरक्षक सह मुख्य आयोजनकर्ता रंजित यादव
दी. उन्होंने कहा कि गणेश मेला सह पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि मंत्री
जोबा मांझी एवं अतिविशिष्ट अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव
करेंगे. इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी समेत पंचायत जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया
है. उद्घाटन के पश्चात गणेश मेला सह पूजा का प्रारंभ सार्वजनिक रूप से किया
जाएगा. [caption id="attachment_761250" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/Manoharpur-Ganesh-Puja-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> गणेश पूजा के दौरान लगने वाली मेला के लिए झूला लगाते आयोजक.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-members-celebrated-the-birthday-of-prime-minister-narendra-modi/">चक्रधरपुर
: भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनाया जन्मदिन [wpse_comments_template]
Leave a Comment