Search

मनोहरपुर : क्षतिग्रस्त घाघरा पुलिया दुर्घटना को दे रही दावत

Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर, बड़पोष जोजोगुटू-पोसैता रोड स्थित क्षतिग्रस्त घाघरा पुलिया दुर्घटना को दावत दे रही है. बारिश के दौरान घाघरा नाला में जलस्तर बढ़ने व बाढ़ के तेज प्रवाह से पुलिया से कई फीट ऊपर पानी का बहाव होता है. इससे प्रत्येक वर्ष क्षतिग्रस्त पुलिया की क्षति में बढ़ोतरी हो रही है. यदि समय रहते पुलिया का जीर्णोद्धार नहीं हुआ तो निश्चित कमजोर हो रही पुलिया कभी भी ढह सकती है. इससे इस मार्ग से आवागमन बाधित हो जाएगी. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-hiva-hit-a-truck-parked-near-raghunathpur-nilanchal-company/">आदित्यपुर

: रघुनाथपुर नीलांचल कंपनी के समीप खड़े ट्रक को हाईवा ने मारी टक्कर

पुलिया के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीणों के आवाज उठाने पर भी स्थिति जस की तस 

ऐसा नहीं है कि प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त घाघरा पुलिया के जीर्णोद्धार के लिए आवाज नहीं उठाई है. हर समय यहां के ग्रामीणों ने स्थानीय पूर्व या वर्तमान सांसदों, विधायकों व जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन आज भी घाघरा पुलिया की स्थिति जस की तस है. इस पुलिया को लेकर मनोहरपुर (भाग-1) के जिप सदस्य जयप्रकाश महतो व मनोहरपुर (भाग-2) के जिप सदस्य और जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने गंभीरता जताई है. साथ ही पुलिया के जीर्णोद्धार के लिए सार्थक पहल करने की बात भी कही है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-vidya-jyoti-school-gamharias-tenth-board-exam-result-100/">आदित्यपुर

: विद्या ज्योति विद्यालय गम्हरिया का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

बरसात के बाद पुलिया का निर्माण कराया जाएगा शुरू : जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव

[caption id="attachment_366402" align="aligncenter" width="697"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/ranjit-yadav.jpeg"

alt="" width="697" height="1024" /> जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव.[/caption] इस संबंध में जिप सदस्य व उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि मनोहरपुर क्षतिग्रस्त घाघरा पुलिया कि स्थिति दयनीय है. यह पुलिया आवागमन के लिए सुरक्षित नहीं है. कभी भी पुलिया में अप्रिय घटना घट सकती है. हर हाल में बरसात के बाद पुलिया का निर्माण शुरू कराया जाएगा. वहीं, जिप सदस्य जयप्रकाश महतो ने कहा कि अर्से से क्षतिग्रस्त घाघरा पुलिया का जीर्णोद्धार नहीं किया जाना गंभीर मामला है. इसे मैंने स्वयं सज्ञान में लिया है. उन्होंने अपने स्तर से पुलिया का जीर्णोद्धार करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/jharkhand-youth-congress-will-take-out-tricolor-yatra-on-world-tribal-day/">विश्व

आदिवासी दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालेगी झारखंड युवा कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp