Search

मनोहरपुर : आवंटन के अभाव में दो माह से सरकारी कैरोसिन तेल कि आपूर्त्ति ठप्प

Manoharpur(Ajay Singh)मनोहरपुर प्रखंड में पिछले दो माह से जनवितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन दुकानों में कैरोसिन तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है. जिससे खाश कर ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी देखी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गुल रहने के दौरान कैरोसिन तेल के अभाव में अंधकार में रहने को लोग मजबूर है. जिससे इस गर्मी व बरसात के मौसम में जहरीले सांप बिच्छू के काटने का भय लगा रहता है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporation-plans-to-supply-2-50-lakh-liters-of-water-through-tanker/">आदित्यपुर

: नगर निगम ने 2.50 लाख लीटर जलापूर्ति टैंकर से करने की बनाई योजना

झारखंड-कैरोसिन तेल कोटा में आवंटन का अभाव - डीलर

मनोहरपुर, आनंदपुर, गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के लिए अधिकृत सरकारी कैरोसिन डीलर हीरालाल नायक ने बताया कि उनके डिपो को विगत दो माह से सरकारी कैरोसिन तेल का आवंटन नहीं हुआ है.जिससे दो माह से राशन दुकानों में कैरोसिन तेल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. नायक ने बताया कि झारखंड को कैरोसिन तेल का कोटा नहीं मिलने से यह समस्या आई है. चूंकी इस माह उन्हें मनोहरपुर,आनंदपुर गोइलकेरा व गुदड़ी प्रखंड के लिए जिला चाईबासा पीडीएस कार्यालय से सिर्फ एक ही कैरोसिन तेल का टैंकर गाड़ी का आवंटन किया गया है. ऐसे में उन चारो प्रखंडों में कैरोसिन तेल की आपूर्ति करना मुश्किल होगा. इससे पीडीएस विभाग से एक टैंकर कैरोसिन तेल उठाने में उन्होंने अपनी असमर्थता जताई है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-city-council-will-reduce-and-recycle-waste-and-distribute-it-among-the-people/">चाईबासा

: नगर परिषद बेकार सामानों को रीसायकल रिड्यूस कर लोगों के बीच करेगा वितरित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp