Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर से बोलबम शिवभक्तों का जत्था देवघर जाने के लिए रवाना हुए. शुक्रवार को दोपहर में ट्रेन से दर्जनों से अधिक लोग इस दल में शामिल हैं. इस जत्था का नेतृत्व भोला शंकर यादव कर रहे हैं. भोला शंकर यादव ने कहा कि सभी कांवरिया शनिवार को सुबह सुल्तानगंज से कांवर में जल उठाकर बाबा धाम के लिए पैदल रवाना होंगे. बोलबम शिव भक्तों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना होने से पूर्व संत नरसिंह आश्रम स्थित पातालनाथ महादेव का दर्शन एवं पूजन किया. बाबा धाम जाने वाले कांवरियों के दल में मुख्य रूप से प्रदीप महतो, पूजा यादव, पंकज यादव, रवि यादव, भारती महतो व मुनि यादव समेत दर्जनों कांवरिया शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-ace-stolen-in-front-of-the-house-complaint-in-the-police-station/">जमशेदपुर
: घर के सामने खड़ी टाटा एस चोरी, थाने में शिकायत [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : बोल बम कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

Leave a Comment