Manoharpur (Ajay Singh) : एकमुश्त सेटलमेंट स्कीम के तहत दिसंबर 2022 तक का बकाया बिजली बिल में शत-प्रतिशत ब्याज की माफी की जाएगी. यह जानकारी सहायक अभियंता सुभाष प्रसाद ने दी. उन्होंने कहा कि यह योजना अप्रैल से जून 2023 तक चलेगा. बकायेदार बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल माफी का यह सुनहरा मौका है. इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए. कहा कि जिन उपभोक्ताओं का विद्युत सेवा चालू हो या बंद हो. दोनों ही स्थिति में यह स्कीम (टैरिफ) डोमेस्टिक एवं एग्रीकल्चर एक किलो वाट से पांच किलो वाट तक के लिए ही सिर्फ लागू है. किंतु इस स्कीम का लाभ वे लोग कदापि नहीं ले पाएंगे जिनके ऊपर विभाग के द्वारा किसी तरह का मामला दर्ज किया गया है. उनके लिए यह स्कीम लागू नहीं है.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ ने की थाना प्रभारी के साथ बैठक
[wpse_comments_template]