alt="" width="225" height="300" /> बच्ची का शव.[/caption] इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू इसके बाद उसकी पत्नी काम करने चली गई. आरोपी सानिया और उसकी आठ माह की बेटी घर पर ही थे. पत्नी के काम पर जाने के बाद उसकी बेटी रोने लगी तो उसने गुस्से में आकर आठ माह की बेटी के ऊपर टांगी से वार कर दिया. इससे बच्ची के गले व कंधे में गहरा जख्म हो गया और उसकी मौत हो गई. रात को काम करके पत्नी घर पहुंची और बेटी को मरा हुआ पाया, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सानिया टोपनो को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. उसने बेटी की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है. पुलिस घटना से जुड़े अन्य कारणों का पता लगा रही है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment