Search

मनोहरपुर : पत्नी से हुआ झगड़ा तो पति ने 8 माह के नवजात को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड के मकरंडा में कलयुगी पिता ने अपनी 8 माह की नवजात बेटी को मौत के घाट उतार दिया है. घटना शनिवार की देर शाम की है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम लगभग पांच बजे अपनी बेटी को टांगी से मार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को मामले की जानकारी देर रात को हुई. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी सानिया टोपनो ने अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद गुस्से में अपनी बेटी को मार दिया. शनिवार की दोपहर को उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी. [caption id="attachment_205474" align="aligncenter" width="225"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/MNOHARPUR-BETI-1-225x300.jpg"

alt="" width="225" height="300" /> बच्ची का शव.[/caption] इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत

में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू
इसके बाद उसकी पत्नी काम करने चली गई. आरोपी सानिया और उसकी आठ माह की बेटी घर पर ही थे. पत्नी के काम पर जाने के बाद उसकी बेटी रोने लगी तो उसने गुस्से में आकर आठ माह की बेटी के ऊपर टांगी से वार कर दिया. इससे बच्ची के गले व कंधे में गहरा जख्म हो गया और उसकी मौत हो गई. रात को काम करके पत्नी घर पहुंची और बेटी को मरा हुआ पाया, तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सानिया टोपनो को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. उसने बेटी की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है. पुलिस घटना से जुड़े अन्य कारणों का पता लगा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp