Search

मनोहरपुर : हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में मुसलमानों ने इमामबाड़ा में पढ़ी फातिहा

 Manoharpur(Ajay Singh) : मनोहरपुर में मुहर्रम पर मुस्लिम समुदायों ने इमामबाड़े में जाकर इमाम हुसैन की याद में रस्म अदाकार फातिहा पढ़ी. साथ ही देश के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी. इसके पूर्व समुदाय के लोगों ने इमाम बाड़े में निशान-ए-पाक झंडे को लहराया. विदित हो कि मुस्लिम समुदाय मुहर्रम पर्व शोक दिवस के रूप में मनाते है. उल्लेखनीय है कि पैगम्बर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथ हुए शहीद साथियों की याद में शोक मनाने की यह बहुत पुरानी परंपरा चली आ रही है. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-peace-committee-meeting-organized-in-guwa-police-station-regarding-muharram/">नोवामुंडी

: गुवा थाना में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
जिसे सिया समुदाय के लोग उनकी याद में दस दिनों तक शोक मनाते हैं. इसके साथ ही इमाम हुसैन एवं उनके शहीद साथियों की याद में फातिहा पढ़ी जाती है. इस मौके पर मौलना मो. इमरान खान, मो.मंसूर खान, मुस्तर अली, अब्बास खान, असलम, फिरोज, जामा खान, मुख्तार हुसैन, ताहिर, शौकत अली, अजहर अली, आरिफ़ समेत मुस्लिम समुदायों की महिलायें, पुरुष व बच्चे शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp