Manoharpur (Ajay Singh) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में बुधवार को एनएचआरएम के तहत चलने वाले कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सहिया, साथियों को इन्द्रधनुष मिशन टीकाकरण, परिवार नियोजन समेत स्वास्थ्य से संबधित कार्यक्रमों के सफल संचालन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने हेतु जागरूक करने को कहा गया. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-5749-accused-arrested-in-5897-cases-registered-under-poxo-act-in-64-months/">झारखंड
: 64 माह में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज 5897 मामलों में 5749 आरोपी गिरफ्तार विशेष कर शून्य से पांच साल के बच्चों व गर्भवती महिलायें जो टीकाकरण से वंचित हैं, उनकी सूची तैयार कर रिपोर्ट जमा करने को कहा गया. बैठक में बीपीएम यशवंत कुमार, बीटीटी बसंत सांडिल, बीटीटी सुलोचना महतो, सीमा केरकेट्टा, सबिता महतो एवं सहिया, साथी समेत स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : सीएचसी में इंद्रधनुष मिशन टीकाकरण की समीक्षा बैठक

Leave a Comment