Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर-संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर में इंटर व डिग्री के छात्रों का एडमिशन जारी है. एडमिशन लेने वाले छात्रों में सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र समेत मनोहरपुर, आनंदपुर, गुदड़ी, गोइलकेरा, जराईकेला और आस-पास के क्षेत्र के बच्चे शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : 26">https://lagatar.in/more-than-one-crore-income-tax-returns-filed-till-june-26/">26
जून तक एक करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किये गये यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य नेहरू लाल महतो ने दी. उन्होंने कहा कि इंटर व डिग्री क्लास में नामांकन के लिए सीमित सीट है. नामांकन के साथ-साथ कॉलेज में जुलाई माह से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : संत अगस्तीन कॉलेज में इंटर व डिग्री का एडमिशन जारी

Leave a Comment