Search

मनोहरपुर : मेधावी छात्रों को जियो कंपनी ने किया सम्मानित

Manoharpur(Ajay Singh) : संत अगस्तीन उच्च विद्यालय, मनोहरपुर के सभागार में गुरुवार को जियो कंपनी की ओर से विद्यालय के मेधावी व टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया. इसमें वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के टॉपर देवदीप मलिक को जियो कंपनी की ओर से मैनेजर सूरज गुप्ता द्वारा मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पढ़ाई में रुचि लेने को कहा तथा शिक्षा के बल पर अपने भविष्य एवं राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-solar-power-plant-will-be-set-up-with-the-efforts-of-the-mla/">चाकुलिया

: विधायक के प्रयास से लगेगा सोलर पावर प्लांट

ये थे उपस्थित

मौके पर एसएसआईपी प्लस टू स्कूल की संकुल साधन सेवी अंजु देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय डुंगडुंग, सहायक शिक्षक अयोध्या सिंह, सपन कुमार बोस, राज किशोर महतो, अनमोल जोजो, प्रेमी अनीता भुईयां, मंगल मसीह खाखा, बरदानी लुगुन, ग्लोरिया जोजो, थोमस लुग्गुन एवं अभिजीत कुमार नाग एवं विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें उपस्थित थें. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-parsudih-the-bullies-encroached-upon-the-land-of-a-tribal-woman-threatening-to-kill-her/">जमशेदपुर

: परसुडीह में दबंगों ने आदिवासी महिला की जमीन पर कब्जा जमाया, जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp