Search

मनोहरपुर : मंत्री जोबा मांझी के प्रयास से चिरिया (सेल) के 452 ठेका श्रमिकों की छंटनी रुकी

Manoharpur (Ajay singh) : मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया (सेल) के 452 ठेका श्रमिकों की छंटनी पर पूर्ण रूप रोक लगा दिया गया है. सभी ठेका श्रमिक कल यानी शुक्रवार से ही काम पर जाना शुरू कर देंगे. उक्त घोषणा चिरिया स्थित रविंद्र सभागार में आयोजित ठेका श्रमिकों की बैठक के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मंत्री जोबा मांझी ने की. उन्होंने कहा कि सेल, माइंस ठेकेदार और सरकार के बीच हुई त्रीपक्षीय वार्ता के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है. काम पर जाने के दौरान किसी तरह की अड़चन आने पर श्रमिकों से फोन पर उनसे सीधे संपर्क करने को कहा. कहा कि श्रमिकों की जो भी समस्या है वह भी जल्द सुलझा ली जाएंगी. ठेका श्रमिकों के बैठक के पूर्व मंत्री ने चिरिया माइंस (सेल) के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर से सेल से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं यहाँ की बुनियादी समस्याओं पर मंत्री ने चर्चा की. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-leaders-burn-effigy-of-congress-leader-adhir-ranjan-chowdhury-at-pawan-chowk/">चक्रधरपुर

: भाजपा नेताओं ने पवन चौक पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का जलाया पुतला
[caption id="attachment_372706" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/chiriya-baithak-2.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> बैठक में मौजूद मजदूर[/caption]

बैठक में मजदूरों की छंटनी था मुख्य मुद्दा

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य रंजित यादव के अलावा विभिन्न मजदूर संगठन के नेता, मजदूर व अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में विशेष कर छँटनी का ही मुख्य मुद्दा ही केंद्र बिंदु था. जिसमें राज्य सरकार के साथ हुए वार्ता के बाद जेएसएसआरआरडीए के मुख्य अभियंता द्वारा जारी आदेश के तहत कहा गया कि माइंस ठेकेदार नारायणी संस प्रा. लि. मजदूरों की छंटनी से संबंधित आदेश वापस लेने की कार्रवाई करेगी. साथ ही सेल को मीना बाजार एवं गेंडूम से पोंगा तक खाली वाहनों के परिचालन का अनुमति भी तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश निर्गत किया है. वहीं इस आदेश पत्र में कहा गया है कि मीनाबाजार से गेंडूम व पोंगा जंक्शन तक मौजूदा निर्माणाधीन सड़क पर निर्माण के दौरान भी खाली वाहन के चलने के दौरान अन्य बातों पर भी पत्र में निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-bjp-leaders-burn-effigy-of-congress-leader-adhir-ranjan-chowdhury-at-pawan-chowk/">चक्रधरपुर

: भाजपा नेताओं ने पवन चौक पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का जलाया पुतला
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-28-at-7.09.05-PM.jpeg"

alt="" width="596" height="397" />

सवालों से बौखलाए सीजीएम व चिरिया पुलिस ने पत्रकारों को रोका

दूसरी ओर मंत्री के साथ पहले गेस्ट हाउस में हुई बातचीत के दौरान पत्रकारों के तीखे सवालों से बौखलाए सेल के सीजीएम कमल भास्कर तथा चिरिया ओपी थाना प्रभारी देवसाय भगत ने समाचार का संकलन करने गए पत्रकारों को गेस्ट हाउस के अंदर प्रवेश करने से रोक दिया. इसे लेकर मौके पर मौजूद पत्रकारों ने इसका कड़ा विरोध किया. इसकी सूचना मिलने पर गेस्ट हाउस के गेट पर पत्रकारों से मिलने आई मंत्री जोबा माझी को इस मामले में सेल के सीजीएम एवं चिरिया थाना पुलिस के इस रवैये पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया. जिससे मौके पर पत्रकार चिरिया थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग पर अड़े रहे. वहीं मनोहरपुर आने पर सभी पत्रकारों ने इस संबध में जिले के डीसी, एसपी तथा कोल्हान के डीआईजी से भी शिकायत करने का मन बनाया है.

[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp