Manoharpur(Ajay Singh) : गुरुवार को ग्राम पाथरबासा में वन सुरक्षा को लेकर ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई. बैठक ग्राम प्रधान ब्रज मोहन नायक की अध्यक्षता में हुई. इसमें वन की सुरक्षा एवं विकास के विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई. बैठक में वन विभाग द्वारा पूर्व इको विकास समिति को भंग कर नए समिति का पुनर्गठन संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : ट्रक और ट्रेलर में टक्कर, ट्रेलर का चालक केबिन में फंसा
इसमें ग्रामीणों के सर्वसम्मती से नए इको विकास समिति के पदाधिकारीयों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया. अध्यक्ष के रूप में मनोज कुमार नायक, उपाध्यक्ष सरिता नायक एवं इको वन विकास समिति के सदस्य के रूप में संतोष नायक, दिलेश्वर चंपीया, जागीर सिंह नायक, भरत नायक, बुधराम किंबो, गुर्रा जतरमा, राम चंपीया के नाम का चयन हुआ. बैठक में मुख्य रूप से अगस्ती नायक, पवित्र नायक, अंजना नायक समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : बकरीद की नमाज अदा कर देश दुनिया में शांति व भाईचारा का दिया गया संदेश