Manoharpur (Ajay singh) : लगातार दो-तीन दिनों से हो रही बारिश से प्रखंड में दर्जनों घर तबाह होने की जानकारी मिल रही है. बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी अहले सुबह बारिश रुक-रुक कर हो रही थी. फिलहाल आसमान साफ है, लेकिन कब मौसम का मिजाज बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. वहीं, बारिश से जिनके घर तबाह हो गए हैं, उन परिवारों का हाल बेहाल है. कई मिट्टी के घर के दीवार बारिश में गिर गए हैं. पीड़ित परिवार प्रशासन से क्षतिपूर्ति के लिए मांग कर रहे हैं. शनिवार देर शाम रायकेरा पंचायत की मुखिया रानी कच्छप ने अपने पंचायत में बारिश से हुए घर-मकान के नुकसान को लेकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. साथ ही राज्य सरकार व जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़े : चाकुलिया : स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से श्यामसुंदरपुर के पास पुलिया डूबी
जिन लोगों के घर बारिश से तबाह हुए हैं, उनके नाम
- सुकराम पुर्ती उर्किया, बरंगा पंचायत
- राजेंद्र महतो बड़पोस, ढीपा पंचायत
- तिनि कालिंदी, गांव-रायकेरा, पंचायत रायकेरा
- विल्सन नायक, गांव-रायकेरा, रायकेरा पंचायत
- विश्वासी लकड़ा, तिरला टोंकाटोली, रायकेरा पंचायत
- सोमरा लकड़ा, तिरला टोंकाटोली, रायकेरा पंचायत
- चंद्रा मिंज, तिरला टोंकाटोली रायकेरा पंचायत
- मारनी केरकेट्टा, तिरला टोंकाटोली, रायकेरा पंचायत
- हरीलाल केरकेट्टा, तिरला बांधपोखर, रायकेरा पंचायत.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : बाढ़ ग्रस्त इलाकों में चूड़ा-गुड़ व ब्रेड बांट रहे नगर निकाय
बारिश से सबसे अधिक घर तबाह प्रखंड के रायकेरा पंचायत में हुई हैं. वहीं, सारंडा क्षेत्र में भी घर तबाह होने की सूचना की मिल रही है. लेकिन सुदूरवर्ती क्षेत्र सारंडा से अब तक सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. स्थानीय प्रशासन भी बारिश से हुए नुकसान को लेकर आकलन जुटाने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़े : चांडिल : बहला-फुसलाकर जमीन खरीदने के खिलाफ आंदोलन के लिए संगठित हो रहें रैयतदार