Search

मनोहरपुर : टुसू पर्व को लेकर बाजार सजा, मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे कलाकार

Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर में मकर पर्व को लेकर में रौनक बढ़ गई है. पर्व को लेकर नए कपड़ों एवं पकवानों के लिए सामग्रियों की खरीददारी में लोग अभी से जुट गए है. दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. दूसरी ओर बिक्री के लिए तैयार टुसू मूर्ती को खरीदने के लिए शहर के मूर्तीकारों के पास खास तौर पर महिलाओं व युवतियों की भीड़ उमड़ है. संत नरसिंह आश्रम पूजा पंडाल, लाइनपार पूजा पंडाल एवं कृष्ण चित्र मंदिर परिसर में एक से बढ़कर एक मूर्तियां बनाई गई है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.  इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-decision-of-movement-in-the-meeting-of-intellectuals-of-odia-society/">चक्रधरपुर

: ओड़िया समाज के बुद्धिजीवियों की बैठक में आंदोलन का निर्णय

मूर्ती की कीमतों में नहीं हुई वृद्धि

पश्चिम बंगाल के दीघा से आये मूर्तीकार विजय पाल एवं ओडिशा राउरकेला के मूर्तीकार उमेश पंडित ने बताया कि बढ़ती मंहगाई के बावजूद भी टुसू मूर्ती की कीमतों में वृद्धि नहीं की गई है. इस बार भी टुसू मूर्ती का अधिकतम मूल्य 1000 से लेकर 1500 रुपये तक निर्धारित है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp