Search

मनोहरपुर : बुढ़ाहुड़ी में जेठ जतरा को लेकर कुड़ूख सरना समिति की बैठक आयोजित

Manoharpur (Ajay Singh) : जेठ जतरा आयोजन को लेकर कुड़ूख सरना समाज की एक बैठक शुक्रवार को बुढ़ाहुड़ी पड़हा में हुई. बैठक कुड़ूख समाज के संरक्षक बोदे खलखो के अध्यक्षता में की गई. जिसमें आगामी 5 मई को जेठ जतरा का आयोजन धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया तथा समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-decision-on-job-to-local-in-hurl-in-10-days-otherwise-agitation-jmm/">धनबाद

: हर्ल में स्थानीय को नौकरी पर 10 दिन में निर्णय नहीं तो आंदोलन- झामुमो

जेठ जतरा में पारंपरिक वेषभूषा में शामिल होने की अपील

बैठक में उपस्थित कुड़ूख सरना समाज के प्रबुद्ध लोगों ने भी इस आयोजन को बेहतर ढंग से करने के लिए अपनी सहमति जताई. समाज के सभी लोगों से इस अवसर पर अपनी पारंपरिक वेषभूषा में शामिल होने की अपील की गई. बैठक में मुख्य रूप से कुड़ूख सरना समाज के वरिष्ठ सदस्य बहनु तिर्की, बंधना उरांव, किशोर खलखो. रमेश तिर्की, राजकुमार कच्छप, कोल्हू लकड़ा, शैलु मंगल तिर्की समेत दर्जनों समाज के लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp