Search

मनोहरपुर : आनंदपुर के जोराबाड़ी में आदिवासी सेंगल अभियान की बैठक आयोजित

Manoharpur(Ajay Singh) : आनंदपुर प्रखंड के गांव जोरोबाड़ी में गुरुवार को आदिवासी सेगेंल अभियान की बैठक हुई. बैठक में संगठन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. आदिवासीयों के हीत में उनकी पुरानी मांग सरना धर्म कोड को लागू करने की रणनीति पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही संगठन के लोगों ने सरना धर्म कोड को 2023 में हार हाल में लागू करने, झारखंड में संथाली को राज्य भाषा बनाने, झारखंड में नियोजन नीति 90-10% प्रतिशत के हिसाब से आरक्षण लागू करने, मारंगबुरू को जैन समाज के हाथों से मुक्त करने तथा मांझी पारगना व्यवस्था में सुधार की मांग की. इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-elephants-ran-four-women-who-went-to-saranda-forest-to-find-mushrooms/">किरीबुरु

: मशरूम खोजने सारंडा जंगल गई चार महिलाओं को हाथियों ने दौड़ाया

ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रमुख पोथीराम हांसदा, मनोहरपुर प्रखंड पंचायत परगना, सुनील हेंब्रोम, लाल हांसदा, सुखदेव, हांसदा, छापान हांसदा, लाखबीर टुडू, जिहुलाल हांसदा, देबेन हांसदा, गांगराम हांसदा, द्रौपदी‌‌ टुडू, पुष्पा हांसदा, फुलमनी हांसदा, सुन्दरवती हांसदा समेत संथाली समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-elephants-broke-the-house-in-nutandih-tola-ate-seven-quintals-of-paddy/">चांडिल

: नूतनडीह टोला में हाथियों ने मकान तोड़ा, सात क्विंटल धान खाया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp