: अंकुआ कांड के आरोपी को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करने की मांग
मंत्री ने आर्थिक सहयोग दिया
[caption id="attachment_705458" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> मुलाकात करने पहुंची मंत्री.[/caption] इस दौरान जोबा मांझी ने अपनी ओर से मृत युवती के परिजनों को आर्थिक सहयोग दिया. साथ ही सामाजिक सुरक्षा के तहत उपस्थित मनोहरपुर के सीओ को तत्काल बीस हजार रुपये देने को कहा. इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, मुखिया पूजा कुजूर, बीडीओ हरि उरांव, सीओ रवीश राज सिंह, अजहर अली, बंधना उरांव, बहनु तिर्की,पंकज महतो,अंबिका चौधरी,किशोर डागा,बिनोद सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-fight-between-two-neighbors-case-registered-on-both-sides/">नोवामुंडी
: दो पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment