Kiriburu (Shailesh Singh) : कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अजय लिंडा ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय किरीबुरू का निरीक्षण किया. किरीबुरू के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने डीआईजी का स्वागत किया. जवानों द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआईजी अजय लिंडा ने जवानों की पुरानी वर्दी देख नाराज हुए एवं सभी को नयी वर्दी खरीदने के निर्देश दिये. उसके बाद जवानों के रहने का कमरा, पेयजल की व्यवस्था, बिजली आदि की सुविधा को देखें. एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने डीआईजी को बताया कि हमारे यहां 1/4 का हाउस गार्ड है.
इसे भी पढ़ें : कोडरमा : केंद्रीय विद्यालय के भवन की रखी जायेगी आधारशिला, लोगों में खुशी की लहर
बड़ाजामदा ओपी को थाना में परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश
इस पर उन्होंने 2/8 का हाउस गार्ड उपलब्ध कराने, नक्सल क्षेत्र में दो साल से अधिक समय तक रहने वाले जवानों की सूची बनाकर उनका स्थानान्तरण करने के निर्देश दिये. वर्तमान में कार्यालय, अपराध आदि तमाम मामलों की जांच व समीक्षा की जा रही है. बड़ाजामदा ओपी को थाना में परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिये. इस दौरान किरीबुरू के इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, किरीबुरू थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो, गुवा के एसआई परेश रजवार, छोटानागरा के एसआई अनिकेत कुमार आदि विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.