Manoharpur (Ajay Singh) : मंगलवार को अपने बीमार बड़े बेटे की चिंता में मनोहरपुर तुरी टोला निवासी 85 वर्षीय वृद्ध मां चाबी मोहंती की मृत्यु हो गई. विदित हो कि चाबी मोहंती के बड़े बेटे उमेश मोहंती बीमार हैं. उमेश मोहंती बीआरसी मनोहरपुर में सीआरपी के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. बीमार बड़े भाई की देख भाल करने गए उनके छोटे भाई व उनकी पत्नी भी साथ में है. इधर घर पर उनकी बूढ़ी मां अपने बीमार बेटे की चिंता से वे भी बीमार पड़ गई. मंगलवार दोपहर में उन्हें गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में लाया गया जहां स्थानीय चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : गुमला">https://lagatar.in/gumla-naxalite-khudi-munda-who-was-involved-in-killing-of-4-policemen-surrendered/">गुमला
: 4 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल 6 लाख के इनामी नक्सली खुदी मुंडा ने किया सरेंडर [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : बीमार बेटे की चिंता में मां ने दम तोड़ा

Leave a Comment