Search

मनोहरपुर : रौनियार वैश्य समिति के चुनाव के लिए एक सितंबर को नामांकन, पांच को मतदान

Manoharpur : मनोहरपुर में रौनियार वैश्य समिति की बैठक सोमवार को शहरी क्षेत्र के विकास कॉलोनी में हुई. बैठक में कमेटी ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. समाज के सचिव नंदलाल गुप्ता ने समाज के लिए बनाए गए नियमों की जानकारी दी. बैठक में कमेटी के पुनर्गठन को लेकर तमाम पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष व सचिव पद के लिए वोटिंग के जरिए समाज के लोग पदाधिकारी का चुनाव करेंगे. इसके लिए एक सितंबर की शाम 5 बजे तक इच्छुक लोग नामांकन कर सकेंगे. पांच सितंबर को दोपहर 3 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसे भी पढ़ें : झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो

: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला
इसके अलावा बैठक में समाज के उत्थान व समाज द्वारा सामाजिक कार्यों को करने को लेकर भी चर्चा की गई. समाज के लोगों ने मांग की कि समाज के लोगों को एकजुट रखने के लिए कुछ कड़े नियम भी बनाए जाएं. बैठक में अरविंद कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महेश गुप्ता, आलोक गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुजीत प्रभाकर, चरित्र प्रसाद गुप्ता, त्रिलोक गुप्ता, काशी प्रसाद गुप्ता, कृष्ण मोहन गुप्ता, ब्रज किशोर गुप्ता, गौतम गुप्ता, सूरज प्रसाद गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गणेश गुप्ता, भोला गुप्ता, रितेश गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, नरेश गुप्ता, नीरज गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp