Search

मनोहरपुर: सक्रूटनी में मुखिया पद के पांच प्रत्याशियों का नामांकन रद्द

Manoharpur : मनोहरपुर में शनिवार को स्क्रूटनी के दूसरे दिन मुखिया पद के 5 प्रत्याशियों का नामांकन स्क्रूटनी के बाद रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इसके तहत विगत पंचायत चुनाव का आय-व्यय का ब्यौरा नहीं देने के चलते लाइलोर पंचायत के प्रत्याशी रामेश्वर किंबो का नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं ओड़िशा का आवासीय प्रमाण-पत्र जमा करने के चलते मनोहरपुर पूर्वी पंचायत की प्रत्याशी लीलमनी धनवार,  दीघा पंचायत की निवर्तमान मुखिया गुरुवारी मुंडारी व चिरिया पंचायत की प्रत्याशी चम्पा हुरद का नामांकन रद्द किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-married-woman-ate-expired-medicine-due-to-rift-with-husband-worsened-health/">चाईबासा

: पति से अनबन होने पर विवाहिता ने खाई एक्सपायरी दवा, बिगड़ी तबीयत
वहीं छोटानागरा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार नामसी पूर्ति के नामांकन एसटी की बजाय ओबीसी का जाति प्रमाण-पत्र जमा करने की वजह से रद्द किया गया  है. निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ रवीश राज सिंह ने बताया कि 2 मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. साथ ही 4 मई को चुनाव चिह्न का आबंटन किया जाएगा. उन्होंने सभी प्रत्याशियों से 2 पासपोर्ट आकार का फोटो व अपने प्रस्तावक के साथ 4 मई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-school-child-dies-due-to-bike-stumbling-in-sidgora/">जमशेदपुर:

सिदगोड़ा में बाइक की ठोकर से स्कूली बच्चे की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp