Manohrpur (Ajay Singh) : शुक्रवार को मनोहरपुर शहर की लाइफ लाइन एवं दोनों क्षेत्रों को जोड़ने वाली सौ साल पुरानी फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) को हटा दिया गया. रेल इंजीनियरिंग विभाग को इस जर्जर एफओबी को पूरी तरह से हटाने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा. विभागीय अधिकारियों व रेलकर्मीयों की कड़ी मेहनत के बाद उसे भारी मशीनों के जरिए प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर उतारा गया.
इसे भी पढ़ें : अनोखी शादी : चांडिल में प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए बैलगाड़ी से निकाली बारात
विदित हो कि ब्रिटिश काल के दौरान इस एफओबी ब्रिज का निर्माण लगभग एक सौ साल पूर्व निर्मित है. इसे हटाने के लिए छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था. वहीं दोपहर 12:30 बजे एफओबी ब्रिज हटाने का काम शुरू किया गया और 2:52 बजे उसे हटा दिया गया. मौके पर मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार, एईएन कमलेश कुमार सिंह, एसएसई (वर्क) राजेश कुमार, डीटीआई केएम प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]