Manoharpur : मंगलवार की रात मनोहरपुर पुलिस ने शहर के रेलवे लेबल क्रॉसिंग के समीप से वध करने के उद्देश्य से ले जाये जा रहे 4 गौवंश को बरामद किया है. जबकि इस मामले में पुलिस ने गौवंश की तस्करी करनेवाले एक व्यक्ति ढीपा निवासी कोकिल महतो को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. मामले में मुख्य आरोपी गोइलकेरा थाना के बारी गांव निवासी कान्हू प्रधान फरार बताया जा रहा है.इस मामले में बुधवार को मनोहरपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.
बंगाल ले जाए जा रहे थे गौवंश
घटना को लेकर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात मनोहरपुर पुलिस रात्रि गश्ती पर थी. इसी दौरान रात करीबन 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर 4 गौ वंश को वध करने की नीयत से लेकर जा रहे हैं. सूचना पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस गश्ती दल जब रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा तो देखा कि दो लोग गौ वंश को मारते-पीटते लेकर जा रहे हैं. पुलिस को आता देख दोनों भागने लगे तब पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर कोकिल महतो को धर दबोचा. पूछताछ में उसने बताया कि सभी पशु कान्हू प्रधान के हैं और वह हांकनेवाला है. बताया कि सभी गौ वंश को मनोहरपुर, पोसैता, गोइलकेरा, सोनुआ, चक्रधरपुर, सरायकेला के रास्ते बंगाल ले जा रहे थे. कोकिल ने पुलिस को यह भी बताया कि वे लोग पहले से पशु तस्करी का कार्य करते आ रहे हैं. पशुओं के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया. लिहाजा पुलिस ने कोकिल को गिरफ्तार कर लिया और गौ वंश को बरामद कर थाना लाया गया. पुलिस कान्हू की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment