Search

मनोहरपुर : रायकेरा से अवैध देसी-विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा जेल

Manoharpur : मनोहरपुर पुलिस ने प्रखंड के रायकेरा से अवैध देसी व विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 35 वर्षीय सुनील कंडुलना है. पुलिस ने उसे सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया था. मंगलवार की सुबह पुलिस ने सुनील को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रायकेरा में अवैध शराब बेचने का कारोबार किया जा रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Manoharpur-Sharab-360x504.jpg"

alt="" width="360" height="504" /> इसे भी पढ़ें : शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-made-fun-of-the-kashmir-files-then-vivek-agnihotri-reminded-the-late-sunanda-pushkar/">शशि

थरूर ने उड़ाया The Kashmir Files का मजाक, तो विवेक अग्निहोत्री ने स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर की याद दिलायी
इसके बाद थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने रायकेरा निवासी सुनील कंडुलना के घर में छापेमारी की. वहां भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया. सुनील कंडुलना के घर से तीन पेटी देसी शराब, एक कार्टून फुल बोतल अंग्रेजी शराब, एक कार्टून आरसी नीब की बोतल, केन व बीयर बोतल भी बरामद किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp