: हाथियों ने कुरली में मकान तोड़ कर अनाज खाया [caption id="attachment_712569" align="aligncenter" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> गंभीर हालात में सर्पदंश का शिकार व्यक्ति.[/caption] बुधवार मध्य रात्री करीब 12 बजे एक जहरीले काले पहाड़ी चित्ती सांप ने उसके दांए पैर के घुटने में काट लिया. उसके दर्द से कराहने पर घर वालों ने देखा कि उसके पास एक जहरीला पहाड़ी चित्ती सांप है. घर वालों ने सांप को डंडे से वारकर मार दिया. तथा सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को सुबह होने से पूर्व तीन बजे उपचार के लिए मनोहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति का स्थानीय चिकित्सकों के गहन चिकित्सा में उपचार चल रहा है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-due-to-lack-of-good-rains-water-will-not-be-released-from-gajia-barrage-in-the-right-canal/">आदित्यपुर
: अच्छी बारिश नहीं होने से गजिया बराज से दायीं केनाल में नहीं छोड़ा जाएगा पानी [wpse_comments_template]
Leave a Comment