alt="" width="600" height="270" /> कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि.[/caption] इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kandra-deputy-chief-election-engulfed-in-controversy-demand-for-recounting-from-dc/">आदित्यपुर
: विवादों में घिरा कांड्रा उपमुखिया चुनाव, डीसी से पुनर्मतगणना की मांग
त्यौहार में लोग पहली बारिश का करते हैं स्वागत
उन्होंने बताया कि चार दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्यौहार में कृषि के साथ-साथ सभी लोग पहली बारिश का स्वागत भी करते हैं. इस दौरान अच्छी फसल और अच्छे वर की कामना के साथ कई तरह से भूदेवी यानी धरती माता की विशेष पूजा की जाती है. क्योंकि इसके बाद से ही वर्षा ऋतु शुरू हो जाती है. चार दिन के इस त्यौहार में विशेषकर महिला और कुंवारी लड़कियां हिस्सा लेती हैं. उन्होंने बताया कि रोजो संक्रांति के दौरान धरती पर किसी भी तरह की खुदाई व बुवाई या जुताई नहीं की जाती है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporations-pole-opened-in-the-rain-water-entered-the-houses-due-to-drain-jam/">आदित्यपुर: बरसात में खुली नगर निगम की पोल, नाली जाम की वजह से घरों में घुसा पानी
ये थे उपस्थित
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष बलराम महतो, निर्देशक मंगल मुदी, राम कुमार महतो, सनत महतो, फकीर हजाम, दीपक मुदी, अशोक महतो, भूतों हो, मुरलीधर महतो, अनुप महतो, अनुज महतो, रंजीत महतो, बसंत महतो, फूलचंद महतो, अमित महतो, कमल महतो, मुन्ना महतो, रंजन मुदी, शिवनाथ गोप, नानकु गोप, युधिष्ठिर महतो, भागीरथी महतो, यशवंत कटियार, मंच संचालन दिलीप महतो, संरक्षक संतोष महतो, छऊ नृत्य रात्रि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति बरंगा गोपीपुर के सभी सदस्य आदि. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-axis-bank-atm-machine-stolen-recovered-in-few-hours/">गिरिडीह: एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन की चोरी,कुछ ही घंटे में बरामद [wpse_comments_template]

Leave a Comment