Manoharpur (Ajay Singh) : ब्रेन मलेरिया से ग्रसित मरीज को शुक्रवार की सुबह मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया है. उसके परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए राउरकेला ले गये हैं. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-hariomnagar-main-road-built-at-a-cost-of-rs-5-crore-fell-into-disrepair-within-a-year-dc-ordered-investigation/">आदित्यपुर
: पांच करोड़ की लागत से बनी हरिओमनगर मुख्य सड़क एक साल में ही जर्जर, डीसी ने दिये जांच के आदेश पीड़ित व्यक्ति 55 वर्षीय तिलेश्वर सिंह आनंदपुर थाना अंर्तगत ग्राम बुड़िबिल का रहने वाला है. मलेरिया बुखार के चलते शुक्रवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर वह गिर गया था. मनोहरपुर सीएचसी में उपचार के बाद उसे राउरकेला ले जाया गया है. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : ब्रेन मलेरिया से पीड़ित मरीज को किया राउरकेला रेफर

Leave a Comment