Manoharpur (Ajay Singh) : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत दिघा पंचायत में जनकल्याणकारी पेंशन योजना शिविर आयोजित किया गया. शिविर में दिघा पंचायत के विभिन्न गांवों के पेंशन योग्य लाभुक उपस्थित हुए. शिविर में उपस्थित दिघा पंचायत के मुखिया यग्नेश बारला एवं पंचायत सचिव सत्यजीत बोइपाइ की मौजूदगी में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन के सौ से अधिक आवेदन प्रपत्र भरे गए. साथ ही सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना, पीएम आवास योजना, 15वें वित्त योजना, पेंशन योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-106th-birth-anniversary-celebrations-of-purnachandra-pidhi-on-july-8-at-tata-college/">चाईबासा
: पूर्णचंद्र बिरुवा की 106वीं जयंती समारोह टाटा कॉलेज में 8 जुलाई को [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : सारंडा के दिघा में पेंशन शिविर आयोजित

Leave a Comment