Search

मनोहरपुर : ईआइटी कंप्यूटर सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

Manoharpur (Ajay Singh) : ईआइटी कंप्यूटर एडुकेशन सेंटर मनोहरपुर इंदिरा नगर में रविवार को प्लेसमेंट ड्राइव हेतु करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट ड्राइव में राउरकेला बुधुबीर आईटीआई इंस्टीट्यूट के काउंसिलिंग अधिकारियों की टीम ने हिस्सा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने ईआइटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं को करियर बनाने संबंधित जानकारी एवं अपना अनुभव साझा किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-kanwariya-sanghs-batch-left-for-babadham/">जमशेदपुर

: नवयुवक कांवरिया संघ का जत्था बाबाधाम के लिए हुआ रवाना

काउंसिलिंग अधिकारी ने बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की

[caption id="attachment_693214" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Manoharpur-EIT-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राएं.[/caption] मौके पर राउरकेला आईटीआई इंस्टीट्यूट के मुख्य काउंसिलिंग अधिकारी ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. इस अवसर पर मनोहरपुर इंदिरा नगर स्थित ईआइटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के निदेशक सहदेव प्रसाद गुप्ता, राउरकेला बुधुबीर आईटीआई के प्रिंसिपल ए. खान, निदेशक टीके पटनायक, सुनील किसान, प्रिया नाग समेत ईआइटी सेंटर मनोहरपुर के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp