Manoharpur (Ajay Singh) : शुक्रवार की सुबह जहरीले चित्ती सांप ने युवक को डंश लिया. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई. युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहां स्थानीय चिकित्सकों की निगरानी में युवक का इलाज चल रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-seminar-on-arbitration-before-litigation-on-july-1/">आदित्यपुर
: मुकदमेबाजी के पहले मध्यस्थता विषय पर एक जुलाई को गोष्ठी सर्प दंश के शिकार 17 वर्षीय युवक ताहिर महतो आनंदपुर प्रखंड के मथुरापोष गांव का रहने वाला है. परिजनों के मुताबिक पीड़ित युवक रोहित अपने घर के पलंग पर सोया हुआ था. सोने के दौरान सुबह करीब तीन बजे एक जहरीले पहाड़ी चित्ती सांप ने युवक के बाएं हाथ की अंगुली में डंश लिया. उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : जहरीला चित्ती सांप ने युवक को डंसा, सीएचसी में भर्ती

Leave a Comment