Manoharpur(Ajay Singh) : चाकूबाजी कांड का आरोपी बसंत तांती को मनोहरपुर पुलिस ने शनिवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बसंत को अटेम टू मर्डर के आरोप में पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया है. विदित हो कि अभियुक्त बसंत तांती ने हत्या के नियत से 27 जून मंगलवार शाम को कुंवर लोहार के पेट में चाक़ू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. चूंकि आरोपी बसंत को अपनी पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी कुंवर लोहार के बीच प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था. इसी गुस्से में उसने यह घटना को अंजाम दिया था. वहीं इस घटना के संबध में आरोपी बसंत तांती ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया. चाकू बाजी में इस्तेमाल चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-one-arrested-with-stolen-bike-absconding-warranty-also-held/">मनोहरपुर
: चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, फरार वारंटी भी धराया [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : चाकू से हमला करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Leave a Comment