alt="" width="1024" height="768" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shivani-taylor-increased-income-by-training-self-employed-from-municipal-corporation/">जमशेदपुर
: नगर निगम से स्वरोजगार की ट्रेनिंग कर शिवानी टेलर ने बढ़ाई आमदनी चूंकि विगत 10 अगस्त को ही विवादित स्थल(दो प्लॉट)) में धारा 144 लगा दिया गया है.उल्लेखनीय है कि नंदपुर पंचायत के डोंगाकाटा स्थित भूमि खाता संख्या 112 के प्लॉट संख्या 446 और 109 पर वर्षों से दोनों समुदाय के बीच विवाद चल रहा है.वर्तमान में उक्त मामला अनुमंडल न्यायालय में चल रहा है. चूंकि.प्लॉट संख्या 446 पर सरना समाज द्वारा हर वर्ष करमा पर्व मनाया जाता रहा है. किंतु इस वर्ष उक्त स्थल पर धारा 144 लगाए जाने के मद्देनज़र वंहा इस वर्ष करमा पर्व मनाने पर रोक है.वहीं पुलिस प्रसाशन ने दोनों समुदाय के लोगों के बीच इसकी जानकारी देते हुए कहा की करमा पर्व के आयोजन के लिए वैकल्पिक मार्ग और स्थल का निरीक्षण किया गया. करमा पर्व मनाने को लेकर निर्धारित मार्ग व स्थल का उपयोग करने को कहा है. मौके पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई मनीष कुमार यादव समेत चर्च कमिटी के श्रीकांत भुईयां समेत अन्य और सरना कमेटी की ओर से रोबी लकड़ा, महेन्द्र बानरा समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment