Search

मनोहरपुर : पुलिस ने विवादित स्थल के उपयोग पर लगाई रोक

Manoharpur (Ajay singh) : जीईएल चर्च कमिटी एवं सरना समाज के बीच चल रहे डोंगाकाटा स्थित भूमि विवाद के चलते प्रशासन ने दोनो समुदायों को फ़िलहाल विवादित स्थल पर किसी भी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम नहीं करने पर रोक लगा दी है.विदित हो कि डोंगाकाटा में सरना समाज द्वारा प्रति वर्ष करमापूजा एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है. चूंकि विवादित स्थल पर दोनों समुदायों की दावेदारी व विरोध के मद्देनजर प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाया गया है.जिससे इस वर्ष निर्धारित स्थल में करमा महोत्सव आयोजन पर रोक लगा दी गई है.साथ ही दोनो ही समुदायों को उस स्थल का उपयोग नहीं करने को कहा है. इससे सरना समाज के लोगों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है.वही शनिवार को पुलिस प्रसाशन की मौजूदगी में अंचल कर्मी उमंग कुमार और अमिन नरसिंह हेम्ब्रोम ने विवादित स्थल की मापी और सिमाना के बारे में दोनों समुदाय के लोगों को जानकारी दी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Manoharpur-sarna-1.jpg"

alt="" width="1024" height="768" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shivani-taylor-increased-income-by-training-self-employed-from-municipal-corporation/">जमशेदपुर

: नगर निगम से स्वरोजगार की ट्रेनिंग कर शिवानी टेलर ने बढ़ाई आमदनी
चूंकि विगत 10 अगस्त को ही विवादित स्थल(दो प्लॉट)) में धारा 144 लगा दिया गया है.उल्लेखनीय है कि नंदपुर पंचायत के डोंगाकाटा स्थित भूमि खाता संख्या 112 के प्लॉट संख्या 446 और 109 पर वर्षों से दोनों समुदाय के बीच विवाद चल रहा है.वर्तमान में उक्त मामला अनुमंडल न्यायालय में चल रहा है. चूंकि.प्लॉट संख्या 446 पर सरना समाज द्वारा हर वर्ष करमा पर्व मनाया जाता रहा है. किंतु इस वर्ष उक्त स्थल पर धारा 144 लगाए जाने के मद्देनज़र वंहा इस वर्ष करमा पर्व मनाने पर रोक है.वहीं पुलिस प्रसाशन ने दोनों समुदाय के लोगों के बीच इसकी जानकारी देते हुए कहा की करमा पर्व के आयोजन के लिए वैकल्पिक मार्ग और स्थल का निरीक्षण किया गया. करमा पर्व मनाने को लेकर निर्धारित मार्ग व स्थल का उपयोग करने को कहा है. मौके पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, एसआई मनीष कुमार यादव समेत चर्च कमिटी के श्रीकांत भुईयां समेत अन्य और सरना कमेटी की ओर से रोबी लकड़ा, महेन्द्र बानरा समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp