Manoharpur (Ajay Singh) : जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मनोहरपुर पुलिस द्वारा सोमवार को गांव अभयपुर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में गांव के मुंडा, डकुआ समेत महिलायें, पुरुष व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न अपराधों की रोकथाम एवं कानूनी विधि व्यवस्था के बारे जागरूक करना है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा व 10 हजार रुपए जुर्माना
मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी अमित कुमार ने ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों के रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही क्षेत्र में शांति व आपसी भाईचारा को लेकर पुलिस को विधि व्यवस्था में सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपके हर सुख-दुख में साथ है. किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो पुलिस के साथ अपनी समस्या साझा कर सकते हैं, ताकि क्षेत्र में अमन शांति व भाई चारा बना रहे.