Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिम सिंहभूम के एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया के कच्चीहाता, बाज़ार हाता व अन्य जगहों पर प्री-कल्टीवेशन ड्राइव चलाया. इस दौरान ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित किया गया और अफीम एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. चिड़िया ओपी प्रभारी प्रभारी वाहिद अंसारी ने ग्रामीणों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि अफीम एवं अन्य नशीले पदार्थों की खेती, परिवहन व व्यापार गैरकानूनी है. ग्रामीणों से अपील की कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से दूर रहें और समाज में व्याप्त नशा व मादक पदार्थों के दुष्चक्र को समाप्त करने में पुलिस का सहयोग करें.
ओपी प्रभारी ने लोगों कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस अधिकारियों को सूचित करें. नशा मुक्ति और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे. मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील दास, अजय मुखी, मोहन हरिजन समेत अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment