: बैल के सामने आने से बाइक अनियंत्रित होकर गिरी, महिला व बच्चा घायल
चयन प्रक्रिया में जिले की कुल 20 महिला क्रिकेटरों ने लिया था भाग
पश्चिमी सिंहभूम जिला की पूर्व महिला क्रिकेटर शिवानी सिंह तिरिया की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय चयन समिति द्वारा टीम को अंतिम रूप दिया गया है. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर आयोजित इस चयन प्रक्रिया में पश्चिमी सिंहभूम जिला के कुल 20 महिला क्रिकेटरों ने भाग लिया था. इसमें चयनित टीम चांदमुनी पुरती - कप्तान, प्रोज्ञा शर्मा - विकेटकीपर, मौसमी पॉल, सुष्मिता पुरकेत, किरण कुमारी, पूनम कौवा, शीला मछुवा, हिमांगी रॉय, प्रगति यादव, नेदा अशरश खान, लखी मछुवा, शोयाली महंता, सीता सिंकु, मनीषा नायक, दीपा गागराई टीम में शामिल हैं. इसे भी पढ़े : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-chief-candidate-budhwa-kujur-took-out-a-padyatra-with-his-supporters/">जगन्नाथपुर: मुखिया प्रत्याशी बुधवा कुजुर ने अपने समर्थकों के साथ निकाली पदयात्रा [wpse_comments_template]

Leave a Comment