Manoharpur : मनोहरपुर प्रखंड स्थित कृषि सूचना केंद्र परिसर में सोमवार को भूमि संरक्षण विभाग की ओर से प्रखंड के दर्जनों किसानों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अतिथि मनोहरपुर भाग 2 के जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव, प्रखंड प्रमुख और बीडीओ हरि उरांव ने किसानों के बीच 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ किसानों के बीच पंप सेट व 400 फीट पाइप का वितरण किया. बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि किसानों को बेहतर कृषि के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाता है, जिससे किसान बेहतर व सुविधा पूर्ण खेती कर सकें. इस दौरान किसानो को पंप सेट के उपयोगिताओं के बारे भी बताया गया. मौके पर पौधा संरक्षण पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, पंचायत समिति सदस्य कुलदीप कंडुलना, सुनील लुगुन समेत काफी संख्या में कृषक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-from-a-farming-shop-in-ulidih-the-entire-incident-is-captured-in-cctv/">जमशेदपुर
: उलीडीह में फार्मिंग की दुकान से चोरी, सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : विभिन्न गांव के कृषकों के बीच पंप सेट व पाइप का वितरण किया गया

Leave a Comment