Manoharpur : सारंडा के जोजोदा जंगल से तस्करी के लिए काटे गए, लकड़ियों को बरामद करने में वन विभाग ने 9 फरवरी को बड़ी सफलता हासिल की थी. वन विभाग अब उन तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करेगी. लाखों रुपए की अवैध लकड़ियों की तस्करी मामले में दो नामजद समेत अन्य कई लोगों के विरुद्ध वन विभाग मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-woman-attempts-suicide-by-jumping-in-front-of-train/">मनोहरपुर
: ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ चंद्रमौलि प्रसाद सिन्हा ने बताया कि इस मामले में छोटानागरा थाना अंतर्गत कुम्बिया गांव के दो ग्रामीणों और कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, बिहार संशोधित अधिनियम 1989 की धारा 26 , 1 (ई) के तहत केस दर्ज किया गया है. नामजद लोगों की धरपकड़ की जा रही है. जोजोदा में जिस बड़ी मशीन से पेड़ों की कटाई की जा रही थी, उसकी भी खोजबीन की जा रही है. अवैध कार्य लकड़ी तस्करों और स्थानीय लोगों की मिलीभगत से हो रही है. विभाग जल्द ही लकड़ी तस्करों के गिरोह का खुलासा करेगी. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : जोजोदा में लकड़ी तस्करों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापामारी

Leave a Comment