Search

मनोहरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा में रेल चक्का जाम, हावड़ा-मुंबई रेल खंड में ट्रेन परिचालन बाधित

Manoharpur (Ajay Singh) : रविवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के कलूंगा में रेल चक्का जाम से हावड़ा-मुंबई रेल खंड में यात्री ट्रेनों समेत मालवाहक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. कलूंगा विकास परिषद के बैनर तले ग्रामीणों ने यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर कलूंगा स्टेशन में रेल चक्का जाम किया है. इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर समेत कई स्टेशनों में ट्रेनें फंसी रही. जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-workers-listen-to-pms-mann-ki-baat-at-burmamains-utsav-bhavan/">जमशेदपुर

: बर्मामाइंस उत्सव भवन में भाजपाइयों ने सुनी पीएम के “मन की बात”

कोरोना काल से बंद है ट्रेनों का ठहराव

विदित हो कि कोरोना काल के बाद से ही यात्री ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती रेल चक्का जाम जारी रहेगी. इधर रेल प्रशासन भी रेल चक्का जाम को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर कलूंगा स्टेशन में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की है. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp