Manoharpur : मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का दूसरा गार्डर चढ़ाने का काम गुरुवार को किया गया. इसके लिए मनोहरपुर के 3 नंबर प्लेटफॉर्म के लाइन नम्बर 6 और लाइन नंबर 7 में सुबह 9.50 बजे से दोपहर 2.20 तक ब्लॉक लिया गया था.गार्डर चढ़ाने का काम रेल मंडल के कई आला अधिकारियों की मौजूदगी में कई विभाग के सैकड़ो रेलकर्मी ने संपन्न किया.
एक से दो माह में चालू हो जाएगा एफओबी
मौके पर रेल मंडल के एईएन स्पर्श भारद्वाज ने बताया कि गुरुवार को नए एफओबी का दूसरा गार्डर भी सफलतापूर्वक चढ़ा दिया गया है. आगामी एक से दो माह के भीतर नए एफओबी को पूर्ण कर इसे चालू कर दिया जायेगा. जिसके बाद पुराने एफओबी को डिस्मेंटल कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मनोहरपुर में विशेष तरह के यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 3 के बीच पटरियों से होते हुए एक रैंप का निर्माण कराया जाएगा. जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरपुर स्टेशन पर एफओबी से लगकर लिफ्ट लगाने की भी योजना है. उसमें कम-से-कम दो साल का वक्त लगेगा. रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज निर्माण के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसका प्रस्ताव रेलवे को भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलने के बाद उसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस मौके पर डीईएन, सेंट्रल आशुतोष कुमार, आईओडब्ल्यू गोपाल प्रसाद व राजेश कुमार, एसएसई के श्रीनिवास, एसएसई ब्रिज -श्री अपोलो, पीडब्यल्यूआई विनय कुमार, मनोहरपुर स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व अन्य रेलकर्मी आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment