Search

मनोहरपुर: ई-पॉश मशीन के नए वर्जन से राशन डीलरों को हो रही समस्या, निजात दिलाने की मांग

Manoharpur: झारखंड में जन वितरण प्रणाली के तहत ई-पॉश मशीन से राशन वितरण की सिस्टम को अपग्रेड करने के बाद डीलरों को कई समस्याएं आ रही हैं.  इस बावत शुक्रवार को मनोहरपुर के राशन डीलरों ने बैठक कर समस्या से निजात दिलाने की मांग आपूर्ति पदाधिकारी से की है. बैठक में डीलरों ने कहा कि ई-पॉश मशीन के नए वर्जन 5.3 के बाद खाद्यान्न वितरण करने हेतु रसीद निकालने में कठिनाई हो रही है. पूर्व में कार्डधारियों का एक बार फिंगर प्रिंट लेना होता था, जबकि वर्तमान में नए वर्जन में कार्डधारी का छह बार फिंगर प्रिंट लेना पड़ रहा है. एक कार्डधारी को राशन देने में 30 से 45 मिनट का समय लग जा रहा है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-cut-electricity-water-connection-of-6-buildings-including-cambridge-international-school-in-burmines/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने बर्मामाइंस में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल समेत 6 भवनों का काटा बिजली-पानी कनेक्शन

20 से 25 फीसदी कार्डधारियों के बीच ही राशन वितरण संभव

ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या प्राय: बनी रहती है. ऐसी स्थिति में प्रतिमाह सौ फीसदी राशन का वितरण असंभव है. मई माह समाप्त होने को है, अब तक प्रखंड के महज 20 से 25 फीसदी कार्डधारियों के बीच ही राशन वितरण संभव हो सका है. जबकि दूसरी ओर गोदाम से राशन आपूर्ति में भी देर होती है. तब कार्डधारी फिंगर प्रिंट देने से मना कर देते हैं. ऐसी स्थिति में प्रतिमाह सौ फीसदी कार्डधारियों को राशन वितरण करना संभव नहीं है.

आपूर्ति पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा

डीलरों ने इस बावत एक मांग पत्र आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा है. बैठक में मुख्य रूप से सुनील शाह, रवी शाह, किशुन महतो,राजेश शर्मा, सुलेमान जोजो,जयप्रकाश महतो,जयकिशन महतो,सुधीर महतो, सुशीला महतो,विजय कुमार साव, सुमित्रा कुमारी, गुलाबी डाँग, सचिन नाग, सोमवारी अंगरिया, ललिता जामुदा समेत काफी संख्या में डीलर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: वरिष्ठ">https://lagatar.in/senior-journalist-naveen-sharma-passes-away-chief-minister-his-press-advisor-expressed-grief-wave-of-mourning-among-journalists/">वरिष्ठ

पत्रकार नवीन शर्मा का निधन, मुख्यमंत्री और उनके प्रेस सलाहकार ने जताया दुख, पत्रकारों में शोक की लहर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp