Manoharpur (Ajay Singh) : श्री श्री शिव महिमा कांवरिया संघ राउरकेला
बिश्रा रोड
ओडिशा के सौजन्य से शुक्रवार को मनोहरपुर रेल परिसर स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया
गया. विदित हो कि गोइलकेरा,
महादेवसाल शिव मंदिर में सावन माह में जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवरियों की कार सेवा में विगत 30 वर्षों से शिव महिमा कांवरिया संघ द्वारा मनोहरपुर रेल परिसर में
निःशुल्क चिकित्सा शिविर व लंगर आयोजित करते आ रही
है. इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आमंत्रित अतिथियों का संस्था की ओर से सम्मानित किया
गया. मौके पर संस्था के संस्थापक सह मुख्य आयोजनकर्ता ईश्वरदास मित्तल, नंदलाल साह, यदुनंदन साह उर्फ साधुजी, अर्जुन शाह, कमल कौशल, आनंद अग्रवाल, विक्की सिंह,
मोनु सिंह, सूरज मिश्रा, पंकज मूलचंदानी, प्रताप सिंह, राजेश जायसवाल, पूजा यादव, राजेश रजक, महेश साहु, जोगेश्वर साहु, पिंकी डागा, शंकर चौहान, संजय सिंह समेत अन्य कारसेवक उपस्थित
थे. [caption id="attachment_733458" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/Manoharpur-Kanwaria-Sangh.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> कांवरियों की सेवा में संस्था.[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-for-changes-satrangi-mela-on-august-19-20733413-2/">जमशेदपुर
: पीपुल फॉर चेंज का सतरंगी मेला 19-20 अगस्त को [wpse_comments_template]
Leave a Comment