Search

मनोहरपुर : छोटानागरा में स्कोर्पियो ने सहेलियों संग खेल रही दो वर्षीय बच्ची को कुचला, मौत

Manoharpur (Ajay Singh)छोटानागरा थाना क्षेत्र के धोबिल गांव में स्कॉर्पियो की चपेट में आकर दो साल की बच्ची रौशनी चम्पिया की मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना मंगलवार देर शाम हुई. घटना के समय बच्ची सड़क के किनारे अपनी सहेलियों संग खेल रही थी, इसी दौरान चालक के द्वारा स्कोर्पियो को बैक करने के दौरान बच्ची चपेट में आ गई. इससे बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-former-president-of-chamber-reached-gc-jain-commerce-college/">चाईबासा

: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज पहुंचे चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष

वाहन मालिक को पुलिस ने लिया हिरासत में

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारडूंगी निवासी अंकुरा गोप मंगलवार को अपने रिश्तेदार धोबिल निवासी शिवा चंपिया के घर आया था. देर शाम को लौटने के दौरान वह अपने स्कोर्पियो (ओआर 02 बीएन 0377) को पीछे कर रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे सहेलियों के संग खेल रही बच्ची के उपर स्कोर्पियो का पिछला हिस्सा चढ़ गया, जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई. इस दुर्घटना में रौशनी का शरीर बुरी तरह कुचला गया. थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्कॉर्पियो के मालिक सह चालक अंकुरा गोप को भी हिरासत में ले लिया है, साथ ही गाड़ी जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp